Namastestu

काशी स्थित मणिकर्णिका घाट का महत्त्व और किवदंती के बारे में जानें।

काशी स्थित मणिकर्णिका घाट का महत्त्व और किवदंती के बारे में जानें।

मणिकर्णिका घाट

मणिकर्णिका घाट वाराणसी में गंगानदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध घाट है। एक मान्यता के अनुसार माता पार्वती जी का कर्ण फूल यहाँ एक कुंड में गिर गया था, जिसे ढूढने का काम भगवान शंकर जी द्वारा किया गया, जिस कारण इस स्थान का नाम मणिकर्णिका पड़ गया। एक दूसरी मान्यता के अनुसार भगवान शंकर जी द्वारा माता सती जी के पार्थिव,,शरीर का अग्नि संस्कार किया गया, जिस कारण इसे महाशमशान भी कहते हैं। आज भी अहर्निश यहाँ दाह संस्कार होते हैं। नजदीक में काशी की आद्या शक्ति पीठ विशालाक्षी जी का मंदिर विराजमान है। एक मान्यता के अनुसार स्वयं यहाँ आने वाले मृत शरीर के कानों में तारक मंत्र का उपदेश देते हैं , एवं मोक्ष प्रदान करते हैं । रंगभरी एकादशी (आमलकी) के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ जी के गौना होता है ऐसी मान्यता है इस दिन बाबा मसान होली खेलते हैं जो कि काशी में मणिकर्णिका एवं हरिश्चन्द्र धाट के अतिरिक्त पूरे विश्व में अन्यत्र और कहीं नहीं मनाया जाता है|इस घाट का निर्माण देवी अहिल्याबाई होलकर ने करवाया था

किम्वदंतियाँ

इस घाट से जुड़ी दो कथाएं हैं। एक के अनुसार भगवान विष्णु ने शिव की तपस्या करते हुए अपने सुदर्शन चक्र से यहां एक कुण्ड खोदा था। उसमें तपस्या के समय आया हुआ उनका स्वेद भर गया। जब शिव वहां प्रसन्न हो कर आये तब विष्णु के कान की मणिकर्णिका उस कुंड में गिर गई थी।

दूसरी कथा के अनुसार भगवाण शिव को अपने भक्तों से छुट्टी ही नहीं मिल पाती थी। देवी पार्वती इससे परेशान हुईं और शिवजी को रोके रखने हेतु अपने कान की मणिकर्णिका वहीं छुपा दी और शिवजी से उसे ढूंढने को कहा। शिवजी उसे ढूंढ नहीं पाये और आज तक जिसकी भी अन्त्येष्टि उस घाट पर की जाती है, वे उससे पूछते हैं कि क्या उसने देखी है?इस घाट की विशेषता ये हैं, कि यहां लगातार हिन्दू अन्त्येष्टि होती रहती हैं व घाट पर चिता की अग्नि लगातार जलती ही रहती है, कभी भी बुझने नहीं पाती। इसी कारण इसको महाश्मशान नाम से भी जाना जाता है। एक चिता की अग्नि समाप्त होने तक दूसरी चिता में आग लगा ही दी जाती है, 24 घंटे ऐसा ही चलता है।वैसे तो लोग श्मसान घाटो में जाना नही चाहते, पर यहाँ देश विदेश से लोग इस घाट का दर्शन भी करने आते है।इस घाट पर ये एहसास होता है कि जीवन का अंतिम सत्य यही है। वाराणसी में 84 घाटों में सबसे चर्चित घाट में से एक है मणिकर्णिका घाट।

आपका अपना आध्यात्मिक #Spiritual चैनल है। #चैनल में सत्य सनातन धर्म के अनुसार काशीधाम के मठ, मंदिर #Temple , साधु , संत, योग, मंत्र, यंत्र, तंत्र, हवन पूजन, संस्कृति, दान इत्यादि से सम्बंधित वीडियो प्रस्तुति को आपकी सेवा में प्रसारित किया जायेगा। चैनल का मुख्य उद्देश्य केवल सत्य सनातन धर्म में समाहित जीर्ण शीर्ण पड़े मंदिरों या कथापुराणों में अंकित के महत्त्व, उसमे विराजे देवी देवता के पूजन पद्वति की मंदिर के महंत, पुजारी या सेवाधिकारियों से विशेष चर्चा के माध्यम से प्रस्तुति तैयार कर आप तक पहुंचा रही है। आप घर बैठे ही काशीधाम की ये अनंत मंदिर, देवी देवता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। नमस्तेऽस्तु डॉट इन चैनल आपसे आपका समर्थन की मांग करता है की आप इस चैनल को अपना अपार प्यार दे इसके सभी प्रस्तुति को देखें। अगर प्रस्तुति आपको अच्छी लगती है तो इसे लिखे करें और अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को शेयर भी करें। अपना अनुभव हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट भी करें। चैनल को ज्यादा से ज्यादा #subscribe भी करें।
आध्यात्मिक नगरी काशी की आध्यात्मिक खबर देखने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल namastestu.in को सब्सक्राइब करें। फेसबुक पर namastestu.in पेज को फॉलो करें और namastestu.in वेब पोर्टल पर विजिट करें।
” पाठक बंधु ध्यान दें, उपरोक्त लेख में निहित किसी भी तरीके की जानकारी / सामग्री / गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई जा रही हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *