Namastestu

काशीवासियों ने बाबा काशी विश्वनाथ व माता पार्वती संग 21 किलो गुलाब पंखुड़ियों से होली खेल उत्सव मनाया

काशीवासियों  ने बाबा काशी विश्वनाथ व माता पार्वती संग 21 किलो गुलाब पंखुड़ियों से होली खेल उत्सव मनाया

#नमस्तेऽस्तु डॉट इन #namastestu.in

वाराणसी/साभार अजय शर्मा 

आज दिनांक 07 मार्च 2023 दिन मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सम्मानित न्यासीगण एवम सीईओ डा. सुनील कुमार वर्मा जी के सहयोग से प्रतिवर्ष कि भांति होली के शुभ अवसर पर काशी वासियों ने बाबा काशी विश्वनाथ एवं माता पार्वती संग

21 किलो गुलाब पंखुड़ियों से होली खेल उत्सव मनाया और साथ ही साथ डा. श्री दिनेश शंकर उपाध्याय के आचार्यत्व में विशिष्ट षोडषोपचार पूजन एवम समस्त काशीवासियों एवम वैदिक सनातनियों के कल्याणार्थ ज्ञात अज्ञात आपदाओं से समस्त काशी और विश्व की रक्षा हेतु विश्वनाथ दरबार में

उनके प्रिय ऋतुफल, मिष्ठान,पुष्प दुग्ध, गंगा जल और ऋतु फल से निर्मित 11 लीटर संतरा ठंडई,11 लीटर अंगूर ठंडई, 21 लीटर बादाम ठंडई, दूध 11 लीटर अर्पित किया एवम सप्तफल रस देशी संतरा, अनार शुद्ध गाय दूध 5 ली, 5 प्रकार मेवा, 11 किलो केसरिया लस्सी, गंगा जल,केसरिया 5 प्रकार के मिष्ठान, पेड़ा, दही, शहद, खास इत्र और धोती दुप्पटा साड़ी और पूजन सामग्री साथ धतूरे की माला,बिल्व पत्र की माला,गुलाब की माला, गेंदे की माला, कान्ति की माला, मदार की माला से विशेष पूजा अर्चन विधि विधान से किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय शर्मा, मनीष खत्री, अशोक अग्रवाल, वेद अग्रवाल, अशोक सिंह एड, पुष्कर तिवारी मोनू , जितेंद्र गुरु, अनक गुरु, शुभम गुरु सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।

आपका अपना आध्यात्मिक #Spiritual चैनल है। #चैनल में सत्य सनातन धर्म के अनुसार काशीधाम के मठ, मंदिर #Temple , साधु , संत, योग, मंत्र, यंत्र, तंत्र, हवन पूजन, संस्कृति, दान इत्यादि से सम्बंधित वीडियो प्रस्तुति को आपकी सेवा में प्रसारित किया जायेगा। चैनल का मुख्य उद्देश्य केवल सत्य सनातन धर्म में समाहित जीर्ण शीर्ण पड़े मंदिरों या कथापुराणों में अंकित के महत्त्व, उसमे विराजे देवी देवता के पूजन पद्वति की मंदिर के महंत, पुजारी या सेवाधिकारियों से विशेष चर्चा के माध्यम से प्रस्तुति तैयार कर आप तक पहुंचा रही है। आप घर बैठे ही काशीधाम की ये अनंत मंदिर, देवी देवता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। नमस्तेऽस्तु डॉट इन चैनल आपसे आपका समर्थन की मांग करता है की आप इस चैनल को अपना अपार प्यार दे इसके सभी प्रस्तुति को देखें। अगर प्रस्तुति आपको अच्छी लगती है तो इसे लिखे करें और अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को शेयर भी करें। अपना अनुभव हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट भी करें। चैनल को ज्यादा से ज्यादा #subscribe भी करें।
आध्यात्मिक नगरी काशी की आध्यात्मिक खबर देखने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल namastestu.in को सब्सक्राइब करें। फेसबुक पर namastestu.in पेज को फॉलो करें और namastestu.in वेब पोर्टल पर विजिट करें।
” पाठक बंधु ध्यान दें, उपरोक्त लेख में निहित किसी भी तरीके की जानकारी / सामग्री / गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई जा रही हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *