Namastestu

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रजापति समाज व नमस्तेऽस्तु डॉट इन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रजापति समाज व नमस्तेऽस्तु डॉट इन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

ॐ श्री परमात्माने नमः
मित्रों नमस्कार ! मैं संजय कुमार प्रजापति नमस्तेऽस्तु डॉट इन वेब पोर्टल पेज पर आप सभी दर्शकों का स्वागत करता हूँ।

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर दिनांक 7 नवंबर 2022 को मैदागिन वाराणसी स्थित प्रजापति धर्मशाला प्रांगण में प्रजापति समाज व नमस्तेऽस्तु डॉट इन के संयुक्त तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन का पूरा वीडियो प्रस्तुति देखने हेतु नीचे क्लिक करें 👇👇👇👇👇

रंगोली प्रतियोगिता के गणमान्य अतिथि गण में मुख्य रूप से कबीर विचारक संत श्री शत्रुघ्न दास जी महाराज , भूतपूर्व इंजीनियर श्री चेखूर प्रसाद प्रजापति, वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ श्री दीपक राजावत, वरिष्ठ समाजसेवी व राजनेता श्री राघवेंद्र चौबे एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सामंत यादव जी रहें।

रंगोली प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों बनारसी गर्ल्स ग्रुप, काव्या ग्रुप, काशी ज्योतिर्धाम, क्वींस ऑफ़ फाइव स्टार, प्रजापति परिवार ‘सिंघम’, सिंह बेटियां, मेड वीथीन द कलर, नमस्तेऽस्तु, संस्कार दीप नाटय कला समूह, रंगबाज़ ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों ने रंगोली प्रतियोगिता में अच्छे-अच्छे रंगोली सजाएं जजों ने कला, सोच एवं रंगोली प्रतियोगिता के नियमानुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया। जिसमें प्रथम स्थान क्वींस ऑफ़ फाइव स्टार ने जीता वही द्वितीय स्थान प्रजापति ग्रुप ‘सिंघम’ व तृतीय स्थान के लिए नमस्तेऽस्तु व रंगबाज़ टीम के बीच टाई रहा, दोनों टीमों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

सम्मानित जजों के पैनल ने क्वींस ऑफ़ फाइव स्टार को प्रथम स्थान उनकी अद्भुत सोच के लिए दिया, टीम लीडर दीक्षा प्रजापति ने अपने रंगोली के बारे बताया की हमारे रंगोली में दो गर्भवती माँ को दिखाया गया एक माँ मोबाइल चलाती है वही दूसरी माँ किताब पढ़ती है. जो माँ करती है वही बच्चों में गर्भ के अंदर से ही ये संस्कार बच्चों में उत्पन्न होने लगते है। जो बच्चें का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक संस्कार को बढ़ावा या नष्ट करते है।

द्वितीय स्थान विजेता प्रजापति ग्रुप ‘सिंघम’ की टीम लीडर सुमन प्रजापति ने अच्छी रंगोली के साथ एक सामाजिक सन्देश ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को अपने रंगोली में रंगों से उकेरा।

संयुक्त तृतीय स्थान विजेता के लिए नमस्तेऽस्तु टीम की लीडर कुसुम प्रजापति ने अपनी रंगोली शहीदों को समर्पित किया वही संयुक्त तृतीय स्थान विजेता रंगबाज़ टीम के लीडर विशु प्रजापति ने अपने रंगोली में रंगों का बेहतरीन प्रयोग कर एक अद्भुत मंगल कलश बनाया।

रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन के साथ किया, दीप प्रज्वलन के बाद अभय कुमार द्वारा गणेश वंदना की बेहतरीन प्रस्तुति पेश की गई। प्रांगण में मौजूद सैकड़ों लोगों ने प्रस्तुति की प्रसंशा जयघोष व तालियों की गूंज के साथ की।

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर राजकुमार प्रजापति, लक्ष्मी नारायण प्रजापति, वंशराज प्रजापति, दिनेश प्रजापति, सोमनाथ प्रजापति, मनोज चक्रवाल, शिव शंकर प्रजापति, अरविंद प्रजापति, राजेश प्रजापति, सोनी चक्रवाल, चंद्रप्रकाश प्रजापति, राम बच्चन प्रजापति एवं दुर्गा प्रसाद प्रजापति मौजूद रहे।

आध्यात्मिक नगरी काशी की आध्यात्मिक खबर देखने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल namastestu.in को सब्सक्राइब करें। फेसबुक पर namastestu.in पेज को फॉलो करें और namastestu.in वेब पोर्टल पर विजिट करें।

” पाठक बंधु ध्यान दें, उपरोक्त लेख में निहित किसी भी तरीके की जानकारी / सामग्री / गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई जा रही हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *